Tuesday, October 21, 2008

लौटा मुंबई

महीने भर बाद लौटा मुंबई. सुबह ९.३० बजे अगस्त - क्रांति राजधानी एक्सप्रेस बोरीवली पहुँची. रेडियो पर राज ठाकरे के लिए गैर जमानती वारंट की ख़बर मिल गई थी. स्टेशन पर भीड़ थी- जैसी होती है -पर ऑटो रिच्क्षे ने जब दहिसर चेक नका जाने के लिए ७० रुपये मांगे तभी में समझ गया- मुंबई एक और दिस्तुर्बंस से गुजर रही है. लोग डरे रहते हैं और नुकसान से बचाना चाहते हैं - सिर्फ़ इसी लिए मुंबई बंद करना आसान होता है. टीवी चैनलों के लिए सुनहरा मौका है- जब सभी टीवी खोले बैठे हैं. राजनीति की दुकान चल रही है....देखते रहिये .... जो सड़क पर नही हैं वो अपना काम कर रहे हैं. बहुत से ऑफिस से महिलायें गहर भेजी जा चुकी हैं . कोचिंग क्लास कैंसिल है. मुंबई की भागती दौड़ती ज़िन्दगी में कुछ लोगों के लिए ये छुट्टी का दिन हो सकता है....आगे जानने के लिए टीवी खोलकर बैठे रहिये- हमारी ही तरह!